JharkhandRanchi

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगी RU में नियुक्ति, सिडिंकेट की बैठक में लगी मुहर

RANCHI : रांची विश्वविद्यालय के सिडिंकेट की बैठक मंगलवार को हुई. वीसी रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में रांची विवि और विवि के तहत आने वाले सभी कॉलेजों में रिक्त पदों पर नियुक्ति का निर्णय लिया गया.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए वीसी रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. विभिन्न श्रेणी के तहत पदों की रिक्तियों की संख्या के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.

बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि परिस्थिति के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा ली जायेगी. रांची विवि और विभिन्न कॉलेजों में कुल रिक्तियों के विरूद्ध अगर 15 गुना आवेदन आते हैं, तो केवल मुख्य परीक्षा ली जायेगी.

लेकिन कुल रिक्त पदों के विरूद्ध 15 गुना से अधिक आवेदन आते हैं, तो उम्मीदवारों की स्क्रिनिंग पहले प्रारंभिक परीक्षा से होगी, इसके बाद मुख्य परीक्षा में भी उन्हें शामिल होना होगा. विवि की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

इसे भी पढ़ें – #CAA_NRC: देश के गद्दारों को गोली मारो… के नारे लगाती हुई भीड़ पहुंच गयी जामिया के गेट तक

नियुक्ति प्रक्रिया के लिए बनेगी कमेटी

वीसी रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया के लिए कमेटी का गठन किया जायेगा. यही कमेटी नियुक्ति के आवेदन से लेकर ज्वाइनिंग तक के काम को देखेगी. कमेटी के अध्यक्ष रांची विवि के वीसी रमेश कुमार पांडेय होंगे. इसके अलावा डीएसडब्ल्यू सहित दो मनोनित मेंबर भी होंगे.

मनोनित सदस्यों का चयन उच्च शिक्षा सचिव की ओर से किया जायेगा. वहीं प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए विवि प्रशासन लगा हुआ है. कर्मचारियों की नियुक्ति होने से विवि के विभागों को सुचारू रूप से चलाना आसान होगा.

इसे भी पढ़ें – बिजली विभाग में भ्रष्टाचारः वर्क ऑर्डर मिलने से पहले ही एजेंसी ने बनहर्दी कोल ब्लॉक में ड्रिलिंग कर दी थी शुरू

100-100 अंक की होगी प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा

विवि की ओर से लिए गये निर्णय के अनुसार, उम्मीदवारों के चयन के लिए होने वाली पीटी और मुख्य परीक्षा 100-100 अंकों की होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान से 20 अंक, झारखंड से 20 अंक, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 20 अंक, मेंटल एबिलिटी से 20 अंक और कंप्यूटर नॉलेज से 20 अंक के सवाल पूछे जायेंगे.

वहीं मुख्य परीक्षा में आठ विषय से सवाल पूछे जायेंगें. जिसमें हिंदी से 20 अंक, अंग्रेजी से 20 अंक, टीआरएल से 10 अंक, जेनरल नॉलेज से 10 अंक, जेनरल साइंस से 10 अंक, जेनरल मैथ्स से 10 अंक, मेंटल एबिलिटी से 10 अंक और कंप्यूटर ज्ञान से 10 अंक के सवाल पूछे जायेंगे.

इसे भी पढ़ें – आठ फरवरी के बाद झारखंड बीजेपी को मिलेगा नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष, नाम लगभग तय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button