Ranchi : कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर ट्रायल के तौर पर वहां के ट्रैफिक को बंद कर डायवर्ट किया गया है. इसके तहत कांटाटोली पहुंचने वाले दो मार्गों को दिन भर के लिए बंद कर दिया गया है. बुधवार को सुजाता चौक, मुंडा चौक की ओर से आने वाले वाहनों को बहूबाजार चौक पर रोक दिया जा रहा है. इधर, से आने वाले वाहनों को बहूबाजार चौक से डायवर्ट करते हुए कर्बला चौक, मिशन चौक होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है. वहीं बूटी मोड़, खेलगांव की ओर से आने वाले वाहनों को कोकर चौक पर रोक दिया गया है. वाहनों को कोकर के रास्ते लालपुर चौक होकर भेजा जा रहा है.