
Latehar : लातेहार जिला मुख्यालय में स्थापित सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन ने शौर्य दिवस मनाया. इस अवसर पर कमांडेंट 11वीं बटालियन के निर्देशानुसार लातेहार में शहीद बीरेन्द्र शर्मा की दुरुआ चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उनकी माताजी व परिवार के अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय लातेहार में छात्राओं के लिये निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता एवं स्वच्छता अभियान जागरुकता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को अश्विनी परमार, 2IC ने पुरस्कार से देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एमएस यादव DC, फिरोज अली DC एवं बड़ी संख्या में 11वीं वाहिनी के जवान उपस्थित थे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.