अष्टभुजा शुक्ल की एक कविता जो आज़ भी प्रासंगिक है – गणित का एक सवाल

गणित का एक सवाल
किसी धर्मस्थल के
विवाद में
तीन हजार लोग बम से
दो हजार गोली से
एक हजार चाकू से
और पांच सौ
जलाकर मार डाले जाते हैं
चार सौ महिलाओं की
इज़्ज़त लूटी जाती है
और तीन सौ शिशुओं को
बलि का बकरा बनाया जाता है
धर्म में
सहिष्णुता का प्रतिशत
ज्ञात कीजिए?
कवयित्री सुमन केशरी की कविता ‘घर’
रेगिस्तान की तपती रेत पर
अपनी चुनरी बिछा
उस पर लोटा भर पानी
और उसी पर रोटियां रखकर
हथेली से आंखों को छाया देते हुए
औरत ने
ऐन सूरज की नाक के नीचे
एक घर बना लिया