DeogharJharkhandRanchi

चोरी करने के लिए बदमाश कार से करता था रेकी, देवघर पुलिस के हत्थे चढ़ा इंटरस्टेट वाहन चोर गिरोह के दो अपराधी 

Ranchi: देवघर पुलिस ने चोरी की कारों से ही रेकी करके वाहन चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में बिहार के मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चकेली निवासी रतन कुमार और तारापुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी मो. शहनशाह का नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में बराकर नदी के बेजड़ा घाट में अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी के दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग की

आरोपी के निशानदेही पर चुराया गया बोलेरो (JH15D-1422 फर्जी नम्बर प्लेट नं-BR39E-0329) घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार (WB06-9705) और दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 8 अप्रैल को देवघर स्थित रांगा मोड स्थित एक घर के बाहर से बोलेरो (JH15D- 1422) रात को चोरी हुई थी. मामले को लेकर टाउन थाना में (कांड सं0-220/2024) प्राथमिकी दर्ज किया गया था.

एसडीपीओ के नेतृत्व में कांड के अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में बिहार राज्य के मुंगेर जिला तारापुर थाना क्षेत्र से रतन कुमार और मो शहनशाह को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को पूछताछ में इंटरस्टेट चार पहिया वाहन चोर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में शामिल चार पहिया वाहन स्वीफ्ट कार (WB06-9705) तथा चोरी की गयी बोलेरो (JH15D-1422) को तारापुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. आरोपी चोरी के वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट (BR39E-0329) लगाकर रखा था.

Related Articles

Back to top button