रांची : झामुमो कार्यालय में मनायी गयी बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि

Ranchi : झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी नेता और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक बिनोद बिहारी महतो की 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने झामुमो केंद्रीय कार्यालय में श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि बिनोद बाबू झारखण्ड राज्य के लिए प्रेरणास्रोत हैं. प्रत्येक वर्ष 18 दिसंबर को सभी जिला और पंचायत में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता इनके योगदान को याद करते हुए बिनोद बिहारी महतो के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेते है. धनबाद जिले के गोल्फ ग्राउंड में 04 फ़रवरी 1972 को बिनोद बिहारी महतो, एके राय और शिबू सोरेन ने मिलकर झामुमो की नींव रखी थी.उस दौर में राज्य की जनता का शोषण, महाजनी प्रथा और बाहरी लोगों के दबंगई से त्रस्त होता देख राज्य के आवाम की लड़ाई लड़ने के लिए पार्टी का गठन करने का निर्णय लिया. बिनोद बाबू हमेशा शिक्षा के प्रति सजग रहे, उन्होंने पढ़ो और लड़ो का नारा देकर युवाओं में शिक्षा के प्रति एक चेतना जगाया.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.