पलामू : बस की चपेट में आकर बच्चे की मौत, गुस्साये लोगों ने किया पुल जाम
जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के साथ-साथ शाहपुर विवेकानंद चौक से गढ़वा रोड में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे.

Palamu : मेदिनीनगर-गढ़वा मार्ग पर चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर-मंगरदाहा श्मशान घाट के पास आरके ट्रेवल्स यात्री बस की चपेट में आकर मान खां उर्फ गूंगा नामक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. वह शाहपुर के ही मंसुरी मुहल्ला का रहने वाला था.
हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. बाद में घटनास्थल पर थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें : JJMP के शशिकांत का आरोप, ‘पुलिस के नोट पढ़ बयान जारी करते हैं सबजोनल कमांडर’
पुलिस के हस्तक्षेप से हटा जाम
इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. शाहपुर में ही कोयल पुल को जाम किया गया. इस दौरान वाहनों में तोड़ फोड़ भी की गयी. हालांकि कुछ देर बाद शहर और चैनपुर पुलिस के हस्तक्षेप से जाम हटाया गया.
जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के साथ-साथ शाहपुर विवेकानंद चौक से गढ़वा रोड में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : रिम्स में हर रस्म के लगते हैं पैसे…शेविंग के 150, लाश पहुंचाने के 300 और भी बहुत कुछ
सड़क क्रॉस समय चपेट में आया बालक
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बस यात्रियों को लेकर मेदिनीनगर से गढ़वा जा रही थी. इसी दौरान अचानक सड़क क्रॉस करने के क्रम में बालक बस की चपेट में आ गया.
मृतक बच्चा एक गरीब परिवार से आता था. वह ठीक से बोल नहीं पाता था. उसके पिता मजदूरी कर किसी तरह घर चलाते हैं.
इसे भी पढ़ें : सभा छोड़ जाने लगे लोग तो समय से पहले आ गयीं ममता, कहा- जब तक मैं बोलूं, कोई नहीं जायेगा