JharkhandRanchi

बंधु तिर्की की रिहाई के लिए अदिवासी संगठनों ने किया प्रदर्शन

Ranchi: जेवीएम नेता बंधु तिर्की की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार को आदिवासी संगठनों ने राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया. आदिवासी सेना, केंद्रीय सरना समिति,  मोमिन कांफ्रेस, अंसारी ग्राम पंचायत, रैना पंचायत, आदिवासी सरना समिति, पंडरा सरना प्रर्थना सभा आदि संगठनों के बैनर लोगों ने बुंधु तिर्की की रिहाई की मांग की गयी. धरना को संबोधित करते हुए आदिवासी नेता प्रो जगदीश लोहरा ने कहा कि बंधु तिर्की को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है. आदिवासी मूलवासी हितों की रक्षा एवं उनकी आवाज उठानेवाले को वर्तमान सरकार ने साजिश के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में बंधु तिर्की को 2013 में सीबीआई से क्लिीन चिट मिल गया था. फिर किस आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.  बंधु तिर्की की लोकप्रियता के डरकर सरकार ने ऐसा कार्य किया है.

बंधु के प्रभाव से घबरा गयी है सरकार

प्रदर्शन के दौरान जेवीएम नेता शोभा यादव ने कहा कि कोलेबिरा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में बंधु तिर्की ने चुनाव प्रचार में बेहतर भूमिका निभायी. बंधु तिर्की के राजनैतिक प्रभाव से घबराकर सरकार ने साजिश के तहत उन्हें आय से अधिक संपति मामले में फंसाया. प्रदशर्न के दौरान आदिवासी सेना अध्यक्ष शिवा कच्छप, आदिवासी मूलवासी नेता जलील अंसारी, सुनील शाहदेव, मजकूर सिद्दीकी, आजम अहमद, बेलस तिर्की, रंजीत सिंह, अब्दुल नासिर, सुंदर सिंह, कृष्णा मुंडा, विकास कच्छप, आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेंः श्रीनगर के मस्जिद में लहराया आईएस का झंडा, भारत विरोधी नारेबाजी भी

Related Articles

Back to top button