गिरिडीह में एटीएस की टीम ने पांच लोगों से की पूछताछ, मोबाइल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया एकाउंट खंगाला

Ranchi/Giridih : गिरिडीह शहर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब रांची से गयी एटीएस की टीम ने गिरिडीह शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहनेवाले पांच लोगों से पूछताछ की. पांचों लोगों से पूछताछ के बाद टीम वापस रांची चली आयी. हालांकि, इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वहीं, एटीएस की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है.
पूछताछ के बाद रांची लौट आयी एटीएस की टीम
मिली जानकारी के अनुसार रांची एटीएस की टीम गिरिडीह के मुफस्सिल और पचंबा थाना पहुंची. उसके बाद टीम चैताडीह गांव पहुंची. एटीएस की टीम ने इस गांव में चार लोगों से पूछताछ की. उसके बाद एक और मुहल्ले में टीम ने एक युवक से पूछताछ की. पूछताछ के बाद टीम रांची लौट आयी.
मोबाइल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया एकाउंट की जांच की गयी
सूत्रों के मुताबिक, एटीएस की टीम ने जिन पांच लोगों से पूछताछ की है, उनकी पहचान के लोगों का संबंध उन प्रतिबंधित संगठनों से है, जिनपर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. एटीएस की टीम ने जिन पांच लोगों से पूछताछ की है, उनके मोबाइल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया एकाउंट की भी जांच की गयी है.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ : आपसी विवाद में पत्नी ने पति को काट डाला, हंसुआ लेकर पहुंची थाना