West Bengal

#Bankura  : मॉर्निंग वॉक पर निकले वन कर्मी और एक महिला की हत्या

Bankura : बांकुड़ा जिले के बांकुड़ा मोड़ पर सोमवार सुबह वन कार्यालय के कर्मचारी सहित एक महिला की एक युवक ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है. मृतकों की पहचान गुनमय राय और नीछू राय के तौर पर हुई है. जिस शख्स में इन दोनों को चाकू से गोदकर हत्या की है उसकी पहचान अरूप चौधरी के रूप में हुई है.

हालांकि पुलिस ने अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुनमय राय वन विभाग का कर्मचारी है. सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए वह निकले थे. रास्ते में एक दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे. तभी अरूप चौधरी आया और राय पर चाकू से हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें : #Raniganj :  #IndianIdol में मौका मिलने पर सुरक्षा एनजीओ ने नेत्रहीन अविनाश बावरी को सम्मानित किया

नीछू रॉय नाम की महिला की हत्या कर दी

आरोपी ने गुनमय राय की गर्दन, पीठ, पेट एवं सिर चाकू से कई वार किये. गुनमय राय की मौत सुनिश्चित होने के बाद वहां से भाग निकला. उसके बाद 50 मीटर की दूरी पर मोगरा मोड़ के पास तालाब के किनारे जा रही नीछू रॉय नाम की महिला की हत्या चाकुओं से गोद कर कर दी.

उसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. इधर, रक्त रंजित हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें : #Asansol : पश्चिम बंगाल सरकार ने गुटखा, पान मसाला पर प्रतिबंध लगाया, आठ नवंबर से  नियम लागू

Related Articles

Back to top button