ChatraJharkhandLead News

Chatra : असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को खेत में फेंका, दो समुदायों के बीच तनाव, पुलिस कर रही कैंप

Chatra : मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के पपरो गांव में शरारती तत्वों ने एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से स्थित नियंत्रण में है. पुलिस ने बताया कि पिपरो गांव में एक धर्म स्थल से असामाजिक तत्वों ने मूर्ति और कलश को खेत में ले जाकर रख दिया.

बुधवार की सुबह खेत की ओर टहलने गये ग्रामीणों ने भवन देवता तालाब के पास खेत में फेंकी हुई मूर्ति और कलश को देखा तो आक्रोशित हो गये. उग्र भीड़ लाठी-डंडा लेकर गांव के एक दूसरे धर्म स्थल पहुंच गये और तोड़फोड़ करने लगे. इस घटना में दो लोग को चोट लग गयी.

इसे भी पढ़ें – रांचीः तिरंगे में लिपट कर आया चान्हो का लाल, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

धारा 144 लागू

दोनों घायलों को इलाज के लिए इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भीड़ को मौके से खदेड़ कर हालात पर काबू पाया. तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. पुलिस अराजक तत्वों को चिह्नित करने में जुटी है. जिले के एसपी ऋषभ झा ने कहा कि गांव में धारा 144 लगा दिया गया है. ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामले की सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – चतराः पुलिस के लिए सरदर्द बने दिलचंद गंझू को कुन्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button