झाविमो कार्यकर्ता सम्मेलन में खाली रह गयीं कुर्सियां, बाबूलाल मरांडी ने बनायी मीडिया से दूरी

Lohardaga: झाविमो के जिला कमिटी गठन के बाद पहली बार पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सहित झाविमो के बड़े नेता लोहरदगा पहुंचे थे. कार्यकर्त्ता सम्मेलन के बहाने पार्टी की स्थिति और संगठन की मजबूती का आकलन भी करना था. ऐसे में नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम पूरी तरह से फेल नजर आयी. कार्यकर्त्ता सम्मेलन में कुर्सियां खाली रह गयीं. मौके पर कार्यकर्ता बहुत ही कम नजर आये. गिने चुने लोग ही कार्यक्रम में पहुंचे थे.
नाराज दिखे बाबूलाल मरांडी
इस बात से बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता नाराज भी दिखे. किसी ने खुल कर कुछ कहा तो नहीं, लेकिन चेहरे पर नाराजगी साफ नजर आयी. कार्यक्रम के दौरान बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. उन्होंने मीडिया को कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया. हालांकि कार्यक्रम में कई नये लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिनका कार्यक्रम में स्वागत किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के आगमन और झाविमो के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर संगठन की स्थिति निश्चित रूप से लोहरदगा में कमजोर स्थिति को बता रही है.
इसे भी पढ़ें: महिला मुखिया ने आपूर्ति पदाधिकारी पर लगाया अभद्र और जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल का आरोप