#MaharastraCrisis: शिवसेना नेता संजय राउत की तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती कराये गये
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की मांग पर शिवसेना ने एनडीए से गठबंधन तोड़ लिया. मोदी सरकार में मंत्री बने अरविंद सावंत ने इस्तीफा दे दिया

Mumbai : महाराष्ट्र में लगातार बदलते घटनाक्रम के बीच शिवसेना नेता और सामना के संपादक संजय राउत की तबीयत बिगड़ गयी है. संजय राउत को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है . जान लें कि महाराष्ट्र के सियासी गतिरोध के बीच संजय अपने तीखे बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में हैं .
अभी राउत के स्वास्थ्य को लेकर विस्तार से जानकारी सामने नहीं आयी है. जान लें कि आज सोमवार सुबह से ही कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीज सरकार बनाने की गहमागहमी है.
नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने का मतलब महात्मा गांधी के विचारों पर मोहम्मद अली जिन्ना के विचारों की जीत होगा.
अरविंद सावंत ने इस्तीफा दे दिया
राज्य में सियासी सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है . एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की मांग पर शिवसेना ने एनडीए से गठबंधन तोड़ लिया. मोदी सरकार में मंत्री बने अरविंद सावंत ने इस्तीफा दे दिया, वहीं कांग्रेस के समर्थन को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है . सरकार गठन पर मंथन के लिए शरद पवार से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुलाकात की थी. दोनों ने कांग्रेस के फैसले के लिए इंतजार करने को कहा , कांग्रेस की सोमवार सुबह हुई वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला नहीं हो पाया.
इसे भी पढ़ें : #MaharashtraCongress के नेताओं के साथ बात कर शिवसेना को समर्थन देने या न देने का फैसला : खड़गे