#Ranchi राज्य सरकार ने 6 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का किया तबादला, चार को मिली प्रोन्नति

Ranchi: झारखंड सरकार ने मंगलवार को 6 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला कर दिया. सरकार के द्वारा जिन छह डीएसपी का तबादला दिया उनमें से चार ऐसे डीएसपी हैं जिन्हें इंस्पेक्टर रैंक से डीएसपी रैंक में प्रोन्नति मिली है.
इसे भी पढ़ेंः #Jamshedpur की 86 बस्तियों के मालिकाना हक व बंद होती टाटा कंपनियों पर रघुवर से मांगेंगे जवाब : अभय सिंह
जानिये कौन कहां गये-
- झारखंड सशस्त्र पुलिस बल (जैप-7) हजारीबाग में पदस्थापित डीएसपी ओम प्रकाश को हजारीबाग के विष्णुगढ़ का एसडीपीओ बनाया गया है.
- विष्णुगढ़ के एसडीपीओ अशोक रविदास को झारखंड सशस्त्र पुलिस बल (जैप-7 ) का डीएसपी बनाया गया है.
- अशोक कुमार-3 नव प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षक को उपाधीक्षक के समतुल्य जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय जमशेदपुर के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया.
- श्री राम अवध सिंह नव प्रोन्नत, पुलिस उपाधीक्षक को उपाधीक्षक के समतुल्य जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय देवघर के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया.
- विनोद कुमार-1 नव प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षक को उपाधीक्षक के समतुल्य जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय दुमका के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया.
- तालकेश्वर राम नव प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षक को उपाधीक्षक के समतुल्य जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय धनबाद के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया.
- इसे भी पढ़ेंः #DoubleEngine की सरकार में शिक्षा का निजीकरण: 11 प्राइवेट यूनिवर्सिटी खुलीं, सरकारी मात्र दो