चुनाव नतीजों के बीच 250 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, रुपया 21 पैसे मजबूत

भारती एयरटेल, इंफोसिस, ओएनजीसी, पावर ग्रिड, बजाज फायनेंस और हीरो मोटरकॉर्प के शेयर में गिरावट आयी. इससे पहले सूचना प्रौद्योगिकी, वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में निवेशकों की लिवाली से बुधवार को सेंसेक्स कारोबार में अंत में 94.99 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,058.83 अंक पर बंद हुआ था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.75 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,600 अंक को पार करता हुआ 11,604.10 अंक पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें- #MaharashtraHaryanaElectionResults: महाराष्ट्र में BJP आगे, हरियाणा में कांग्रेस दे रही टक्कर
142 लाख करोड़ रुपये का यह आंकड़ा सऊदी अरब की जीडीपी से ढाई गुना ज्यादा है. सऊदी अरब की जीडीपी 779.29 अरब डॉलर है.
रुपये की 21 पैसे मजबूती के साथ शुरुआत
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते शुरुआती कारोबार में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 70.70 पर खुला. मु्द्रा कारोबारियों के अनुसार ब्रिटेन में ब्रेक्जिट विधेयक पारित होने लेकिन उसकी समयसीमा संबंधी प्रस्ताव के खारिज होने के बाद उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्रा में तेजी सीमित बनी हुई है.
इसके अलावा निवेशक अमेरिका-चीन के बीच संभावित व्यापार समझौते से नए वैश्विक संकेतों के इंतजार में हैं. हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये में बढ़त देखी गयी है.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 70.79 पर खुला और जल्द ही पिछले बंद के मुकाबले इसमें 21 पैसे की बढ़त देखी गयी. सुबह के कारोबार में यह 70.70 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है।
बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 70.87 पर बंद हुआ था. आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 213.23 करोड़ रुपये की निकासी की. ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.47 प्रतिशत गिरकर 60.88 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. दस वर्ष की परिपक्वता अवधि वाले सरकारी बांड पर प्रतिफल शुरुआती कारोबार में 6.52 प्रतिशत चल रहा है.
Mumbai: वैश्विक स्तर पर मिले जुले संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स गुरुवार को सुबह 250 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ खुला. महाराष्ट्र, हरियाणा के चुनाव नतीजों के दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुला है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनती दिख रही है.
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी अच्छे संकेत मिले हैं. शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 39,327.15 अंकों का आंकड़ा छूने के बाद 143.09 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,201.92 पर था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.10 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के बाद 11,634.20 पर रहा.
इसे भी पढ़ें-#ByElectionResult: 18 राज्यों के 51 विधानसभा, दो लोकसभा सीट पर वोटों गिनती जारी
इन कंपनियों के शेयर में उतार-चढ़ाव
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत चढ़ा. इसके अलावा टेक एम, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, वेदांता, येस बैंक, आईटीसी, बजाज ऑटो, और कोटक बैंक को भी दो प्रतिशत की बढ़त मिली.