National

तीन राज्यों की हार पर शंकराचार्य का बीजेपी पर कटाक्ष, धर्म के नाम पर झूठ बोलना पड़ा भारी

Prayagraj: हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनाव में बीजेपी की हार पर गोवर्धन पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी अधोक्षानंद महाराज ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि “धर्म को लेकर झूठ बोलने से शासक ने जनता का विश्वास खो दिया है.” गुरुवार को कुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 13 में शिविर का भूमि पूजन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बातें कही. साथ ही कहा कि बीजेपी जिन मुद्दों को लेकर सत्ता में आयी थी, उनमें से किसी पर भी अमल नहीं हो पाया. यहां लोग भूखे-प्यासे रह सकते हैं, लेकिन धर्म को लेकर वे झूठ बर्दाश्त नहीं करते.

धर्म के नाम पर झूठ बर्दाश्त नहीं

वही राम मंदिर के मसले पर शंकराचार्य ने कहा, राम मंदिर के लिए उपाय नहीं होना साधु संतों, श्रद्धालुओं के हृदय में चुभ रहा है. बीजेपी की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘आपने आजादी के बाद से राम मंदिर का राग अलापा है…पहले बहुमत नहीं होने की बात कहकर बच निकलते थे. अब पूर्ण बहुमत की सरकार होने पर भी कुछ नहीं किया.’

गंगा के लिए भी बोला गया झूठ

स्वामी अधोक्षानंद ने कहा, गंगा की सफाई के नाम पर हजारों करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. लेकिन स्थिति आज भी वही है. ‘हर क्षेत्र से लोग कुम्भ मेला में आएंगे. वे यह जानते हुए भी कि गंगा का जल प्रदूषित है, यहां एक महीने कल्पवास करेंगे, गंगा जल से स्रान कर उसे पिएंगे. उस गंगा के लिए भी झूठ बोला गया.’

इसे भी पढ़ेंः पूर्व नौकरशाहों को बीजेपी विधायक का जवाबी खुला पत्र: कहा- आपको 21 गायों की मौत नहीं दिख रही

इसे भी पढ़ेंःबीजेपी-लोजपा के रिश्तों में आती खटास ! 

Related Articles

Back to top button