छठी JPSC का मामला HC में है लंबित लेकिन जारी हो गयी इंटरव्यू की तारीख, मामले पर दें अपनी राय

Ranchi: Jharkhand Civil Services की हालत बहुत खराब है. बहुमत और डबल इंजन वाली इस सरकार के पांच साल में JPSC की एक भी परीक्षा कंप्लीट नहीं हो पायी. 6th जेपीएससी परीक्षा का मामला हाइकोर्ट में लंबित है. रिजल्ट प्रकाशन पर रोक है.
पर, JPSC ने मेंस का रिजल्ट प्रकाशित होने से पहले ही इंटरव्यू की तारीख 6 सितंबर को जारी कर दिया. इंटरव्यू 20 नवंबर, 2019 से होगा.
अब सवाल उठ रहा है कि क्या JPSC किसी राजनीतिक एजेंडे के तहत ऐसा कर रहा है. छात्र हित से जुड़े इस मुद्दे पर आप अपनी बेबाक प्रतिक्रिया “newswing.com” पर दे सकते हैं. हम आपके विचार को सरकार व आम लोगों तक पहुंचायेंगे. अपनी टिप्पणी नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर भेजें-https://newswing.com/feedback-page/