Education & CareerLead News

आवासीय विद्यालय की छठी कक्षा का निकला रिजल्ट, 57 सीटें रह गयीं खाली

Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बुधवार को राज्य के चार प्रमंडलों के आवासीय विद्यालयों में छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. इन प्रमंडलों के विद्यालयों में 400 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसमें से 343 बच्चों का चयन हुआ है. मालूम हो कि आवासीय विद्यालय नेतरहाट, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग के तर्ज पर संचालित आवासीय विद्यालय और इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग के लिए बच्चों का नामांकन लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें-सावधान! बर्ड फ्लू ले सकता है आपकी भी जान, जानिए कैसे बचें

इन चार प्रमंडलों में से दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, संताल परगना और कोल्हान प्रमंडल के आवासीय विद्यालय में नामांकन होगा. इनमें से दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में 12 बच्चे एसटी, सात एससी और नौ बच्चे ईडब्लूएस वर्ग में शामिल नहीं हुए. जबकि संथाल परगरना से नौ, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल व कोल्हान प्रमंडल से 10-10 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी. इस वजह से 57 सीटें खाली रह गयीं. आवासीय विद्यालय का रिजल्ट जैक की वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/result/ पर देखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-भाजपा नेताओं ने सीएम के काफिले पर सुनियोजित हमले की बनायी रणनीति, पुलिस की तत्परता से बची जानः झामुमो

Related Articles

Back to top button