सीसीएल, रेलवे, पुलिस व ट्रांसपोर्टरों के सिंडिकेट ने 36 हजार टन जब्त कोयला पावर कंपनियों को भेजा
Surjit SinghRanchi: हजारीबाग में कोयले के अवैध कारोबार का खेल सिर्फ ट्रक व सड़क तक ही सिमित नहीं रहा. अब इसमें रेलवे भी शामिल हो गया है. अवैध ही नहीं प्रशासन द्वारा जब्त किये गये कोयले को भी रैक के जरिये पावर कंपनियों को भेज दिया जा रहा…