VBU : दीक्षांत समारोह के लिए छपेगा सुवेनियर, सभी कॉलेजों से प्रबंधन ने मांगा विज्ञापन
विनोबा भावे विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह 05 अगस्त 2019 को होना है

Hazaribagh : विनोबा भावे विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह 05 अगस्त 2019 को होना है. दीक्षांत समारोह के मौके पर यूनिवर्सिटी के द्वारा एक स्मारिका छापवाया जाना है. इसके लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग ने कार्यालय आदेश जारी कर सभी कॉलेजों से विज्ञापन मांगे गये हैं.
सबसे जरुरी जानकारी ये कि विज्ञापन देना आवश्यक है. विज्ञापन के पैसे ड्राफ्ट से देने को कहा गया है. साथ ही विज्ञापन के पैसे सभी प्राचार्यों को किसी भी हाल में 15 जुलाई तक देने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें : आरोपः शिक्षिका को गाड़ी भेजकर घर बुलाते हैं बीएड कॉलेज के निदेशक, नहीं आने पर रोक दिया वेतन
विनोबा भावे विश्वविद्यालय में कुल 17 कॉलेज
विनोबा भावे विश्वविद्यालय में अभी कुल 17 कॉलेज हैं और आठवें दीक्षांत समारोह के दौरान छपने वाले सुवेनियर में सभी कॉलेजों के विज्ञापन लगाये जाने हैं.
विज्ञापन के न्यूनतम दर पर गौर करें तो तो एक विज्ञापन के 15 हजार कॉलेज को देने पड़ेंगे. उस हिसाब से कॉलेज के विज्ञापन के सुवेनियर के लिए न्यूनतम 2 लाख 55 हजार आ जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : वास्तु दोष बता अरुण जेटली के खाली किये सरकारी बंगले में मोदी सरकार के मंत्री नहीं रहना चाहते
50 पन्ने के रंगीन सुवेनियर पर अधिकतम 200 खर्च
बाजार के अधिकतम दर के अनुसार, अगर पचास पन्ने के डिजिटल प्रिंटिंग पर 300 खर्च आएगा. तो यूनिवर्सिटी के सुवेनियर थोक के भाव में छपाये जाएंगे.
उस अनुसार ये डिजिटल प्रिंटिंग के बजाय ऑफसेट प्रिंटिंग किया जाएगा. जिससे दर और भी कम होंगे. वहीं अगर कॉलेज 1000 कॉपी छपवायेगी तो डिजिटल के रेट पर 2 लाख ही खर्च आएंगे. वहीं ऑफसेट प्रिंटिंग में यह दर आधा हो जाएगा.
विज्ञापन के प्रस्तावित दर
- अंदर के पन्नों पर हाफ 15 हजार रुपये
- अंदर के पन्नों पर फूल 25 हजार रुपये
- फ्रंट कवर पेज के अंदर 75 हजार रुपये
- बैक कवर पेज के अंदर 75 हजार रुपये
- बैक कवर पेज 1 लाख रुपये
इसे भी पढ़ें : चतरा : नदी में बहने से बाल-बाल बची BDO, तेज धार में बहा सरकारी वाहन