तोपचांची प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को राशन के लिए महिलाओं का गुस्सा झेलना पड़ा

Dhanbad: तोपचांची प्रखंड के जीतपुर में बुधवार को जन वितरण प्रणाली में व्याप्त अनियमितता को लेकर महिलाओं ने जमकर बवाल किया. राशन के लिए महिलाओं ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और मुखिया के पति की जमकर फजीहत की. महिलाओं ने राशन दुकानदारों पर मनमानी का आरोप लगाया. जीतपुर मुखिया कुंती देवी के पति जगरनाथ महतो पर दबंगई का आरोप मढ़ा. ग्रामीणों का कहना था कि राशन कार्ड अपडेट है, बावजूद दुकानदार राशन नहीं दे रहा है.
राशन वितरण का आश्वासन दिये जाने के बाद मामला शांत हुआ
आक्रोश से भरे ग्रामीणों ने पहले स्थानीय मुखिया कुंती देवी के पति जगरनाथ महतो की फजीहत की. इसके बाद जब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश महतो पहुंचे तो उन्हें भी घेर लिया. घंटों बैठाकर रखा. महिलाएं उपायुक्त को बुलाने की मांग कर रही थी. ग्रामीणों का गुस्सा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश महतो द्वारा पीडीएस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने और नियमित रूप से राशन वितरण का आश्वासन दिये जाने के बाद शांत हुआ, तब महिलाओं ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और मुखिया के पति को जाने दिया.
.इसे भी पढ़ें –बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार का वार्ड 14/A बना वीआइपी,पैसे के बल पर मिलती है सारी सुविधाएं