GiridihJharkhand

गिरीडीह: रोटरी कपल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Giridih: रोटरी क्लब के युवाओं की संस्था गिरिडीह रोटरी कपल की ओर से शनिवार को सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रोटरी कपल के अध्यक्ष तनवीर अहमद के नेतृत्व में हुए रक्तदान शिविर में इस दौरान 20 से अधिक संस्था के युवाओं ने रक्तदान किया. वहीं रोटरी कपल के शिविर का उत्साह बढ़ाने रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष तारक नाथ देव और श्रेय क्लब के रमेश यादव भी शामिल हुए.

शिविर में संस्था के सतविंदर सिंह सलूजा उर्फ बंटी, तरनजीत सिंह सलूजा उर्फ मणि, निखिल डोकानिया, विकाश जैन, गुरविंदर सलूजा, सेंकी सलूजा, अंसुल तुलस्यान, सिद्धार्थ गौरीसरिया समेत कई युवाओं ने रक्तदान किया.

इसे भी पढ़ें:BIG NEWS : आय से अधिक करोड़ों की संपत्ति जमा करने मामले में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नौकरी से बर्खास्त

मौके पर शिविर को लेकर रोटरी कपल संस्था के मणि सलूजा ने कहा कि संस्था की ओर से सालों भर रक्तदान शिविर सिर्फ इसलिए लगाया जाता है जिससे किसी जरूरतमंद को खून की कमी से किसी को परेशानी नहीं उठाना पड़े.

संस्था के मणि सलूजा ने कहा कि हर किसी को रक्तदान करना चाहिए. रोटरी कपल एक युवाओं की संस्था है. युवा अपने इस फर्ज को पूरा करना जरूरी समझते है.

इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में 27 और 28 मई को होगी प्रदेश भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक : दीपक प्रकाश

Related Articles

Back to top button